You must have heard many stories about scrapping schemes for corruption but the officers of Chaudhary Charan Singh University of Meerut took out the scope of corruption in the junk and also gave the execution.
मेरठ। भ्रष्टाचार के लिए योजनाओं को रद्दी करने की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अफसरों ने रद्दी में भी भ्रष्टाचार की गुंजाइश निकाल ली और इस कारनामे को अंजाम भी दे डाला। विश्वविद्यालय में हुए करोड़ों की रद्दी घोटाले पर मेरठ के कमिश्नर ने जांच शुरू कराई है। आपको बता दें इससे पहले भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ऊपर कॉपी घोटाला, कभी कॉपियों की चैकिंग का घोटाला तो कभी वाइस चांसलर कि रिश्वत का घोटाला सुर्खियों में रहा है या यूं कहें कि विश्वविद्यालय पर कलंक लगता आया है और अब कुछ पटरी पर आते ही फिर से रद्दी घोटाले ने विश्वविद्यालय की साख पर बट्टा लगा दिया है।