Surprise Me!

मां का ऑपरेशन कराने अस्पताल पहुंचा मजदूर बेटा, डॉक्टर बोला-पहले जेब गरम करो

2018-02-15 10 Dailymotion

doctor demands bribe for operation of labour's mother Video goes Viral

योगी सरकार में भी अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पताल हो या कोई सरकारी दफ्तर बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। ऐसा ही एक मामला कानपुर के जिला अस्पताल यूएचएम में देखने को मिला जहां एक सर्जन ने मरीज के ऑपरेशन के लिए तीमारदार से घूस की मांग की। ऐसा ना करने पर इलाज करने से साफ इंकार कर दिया। डॉक्टर द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सरकारी डॉक्टर साफ कहते दिखाई पड़ रहे हैं कि बिना खर्चा दिए सरकारी अस्पताल में भी इलाज नहीं होता है।