Surprise Me!

यूपी में महफूज नहीं बेटियां, लड़कियों को उठाने के लिए मनचलों ने किया घर पर हमला

2018-03-26 606 Dailymotion

Attack on daughters by miscreants in Shamli

शामली। जनपद शामली के भवन थाना निवासी एक पिता ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी दो बेटियां हैं। मोहल्ले के ही राजा व छोटू पुत्र शिवकुमार पिछले काफी समय से स्कूल में आते जाते समय छेड़छाड़ करके परेशान करते हैं। जब इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट कर उन पर हमला बोल दिया। हमले में उनके घर के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने उनकी बेटी का अपहरण कर घर से ले जाने की कोशिश भी की है। घायल पीड़ित परिवार व अपनी पुत्रियों सहित थाने में पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी गई है। वहीं वारदात को अंजाम दे आरोपी घर से फरार हो गये हैं।