पिछले कुछ दिनों से अखबार और टीवी न्यूज़ चैनल ऑन करते ही मन विचलित होने लगता है । छोटी छोटी बच्चियों से..रेप, गैंगरेप और हत्या की खबरें अंदर तक हिला देती हैं । कानपुर से कठुआ तक, उन्नाव से असम तक...और सूरत से सासाराम तक बहन बेटियों की आबरू बचाने के लिए आंदोलन चल रहा है। पुलिस, शासन प्रशासन हर कोई हरकत में दिख रहा है । लेकिन ये दिन कब आएगा जब सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी एक साथ कहेगा.. बहुत हुआ...अब बस ।