Surprise Me!

बैलगाड़ी-साइकिल के बहाने PM मोदी पर निशाना !

2018-05-07 7 Dailymotion

कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी बैलगाड़ी पर भाषण देने के लिए चढ़े थे । जब वो उतरे, तो बैलगाड़ी वाले के साथ तस्वीर भी खिंचवाई । लोग इन तस्वीरों को देखकर अभी हैरान ही थे कि राहुल एक नए अंदाज़ में नज़र आए । कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने साइकिल चलाई ।भीड़ के बीच साइकिल पर निकले राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट रहे थे. लेकिन राहुल के चेहरे पर मुस्कान थी । वो आराम से साइकिल चला रहे थे और लोगों को देखकर हाथ भी हिला रहे थे ।