Surprise Me!

होटल में BJP पार्षद ने दरोगा के मुंह पर जड़े थप्पड़, महिला वकील को भी पीटा

2018-10-20 169 Dailymotion

bjp leader thrashed up policeman in meerut

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में यूपी पुलिस के एक दरोगा की पिटाई का वीडियो साशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी पार्षद एक होटल में यूपी पुलिस के दरोगा के मुंह पर जोरदार तमाचे मार रहा है। पिटाई का ये वीडियो मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके का है। घटना से पहले दरोगा एक महिला वकील के साथ इस होटल में खाना खाने पहुंचे थे और इसी दौरान होटल के मालिकों से उनका कुछ विवाद हुआ था।