Surprise Me!

MP में हार से बौखलाए भाजपा प्रत्याशी ने कहा- गद्दारों को मिलनी चाहिए सजा ए मौत

2018-12-20 517 Dailymotion

BJP MLA said that traitors should get death punishment in Bhopal

भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव में सत्ता गंवाने के बाद बौखलाए भाजपा नेता वोट न देने वालों को रुलाने से लेकर गद्दारों को मौत के घाट उतारने तक की बात कर रहे हैं। भाजपा सरकार में मंत्री रहीं अर्चना चिटनीस के वोटरों को रुलाने वाले चर्चित बयान के बाद सुरखी विधानसभा सीट से हारे भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव ने कहा है कि गद्दारों को सजा ए मौत मिलनी चाहिए। सुधीर यादव सागर के सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे हैं और चुनाव हारने के बाद एससी-एसटी एक्ट में जेल जा चुके हैं।