Man mistakenly killed by Anil Dujana Gang Shooter
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में 5 फरवरी को हुई पंचायत के ठेकेदार नीरज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि रंजिश के चलते अवधेश नाम के व्यक्ति की हत्या करने के लिए थे, लेकिन उस व्यक्ति से नीरज का चेहरा और कद-काठी मिलते-जुलते था। लिहाजा गलत पहचान की वजह से शूटर ने नीरज की हत्या कर दी।