Surprise Me!

शमिता शेट्‌टी ने मंदिर में दिखाए नखरे

2019-04-15 3,894 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क.  शिल्पा शेट्टी और उनकी फैमिली राम नवमीं पर हरे रामा हरे कृष्ण इस्कॉन मंदिर दर्शन करने पहुंची। इस मौके पर शिल्पा एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उनके साथ मां सुनंदा, बेटा विआन और छोटी बहन शमिता शेट्टी भी थी। लेकिन शमिता, मंदिर में भी नखरे दिखाने से नहीं चूकीं। उन्होंने माथे पर तिलक लगवाने से मना कर दिया। जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स बोले आखिर ये इतना एटीट्यूड क्यों दिखाती है। मंदिर में सभी ने मिलकर राधा-कृष्ण की मूर्ति का दूध से अभिषेक किया और फिर आरती की।