कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के बेणेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहे. राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में डुंगरपुर-बांसवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद भगोरा और उदयपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रघुवीर सिंह मीणा के समर्थन में जनसभा करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सोमवार को ही बेणेश्वर पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी की प्रदेश में यह एकमात्र सभा हाेगी. इसके बाद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के खरगाेन के लिए रवाना हाे जाएंगे. (आशुतोष की रिपोर्ट)