Surprise Me!

विनोद खन्ना की विरासत संभालकर बेहद खुश हैं सनी देओल

2019-05-24 1 Dailymotion

पठानकोट. पंजाब की महत्वपूर्ण गुरदासपुर लोकसभा सीट पर दिवंगत भाजपा नेता विनोद खन्ना की विरासत संभालकर पार्टी की झोली में डालने के बाद सनी देओल बेहद खुश नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को वोटर्स का धन्यवाद करने के लिए वह उसी तरह ट्रक की छत पर बैठककर विजय जुलूस पर निकले, जैसे प्रचार के दौरान देखे गए थे। लोगों के शानदार स्‍वागत और जीत से गदगद सनी देयोल ने कहा कि जनता के प्‍यार से ढाई किलो का हाथ अब और भारी हो गया है।