Surprise Me!

बिहार: पंचायत का तुगलकी फरमान, प्रेमी जोड़े को पीटने के बाद रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया

2019-06-21 1 Dailymotion

couple beaten by villagers in bagaha bihar

बगहा। प्रेमी जोड़े के खिलाफ बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में खाप पंचायत के तुगलकी फरमान का मामला सामने आया है। कथित प्रेमी प्रेमिका को ग्रामीणों ने सरेआम पिटाई की गई। ग्रामीणों ने बैठक कर सरेआम रस्सी से बांध कर पूरे गांव में प्रेमी युगल को घुमाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक

घटना थाने से महज 10 किलोमीटर दूरी पर हुई। जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। गांववालों ने प्रेमी जोड़े को पेड़ में बांधा और जमकर पिटाई की। फिर रस्सी में एक साथ बांध कर पूरे गांव में घुमाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 5 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।