Surprise Me!

आगरा आश्रम रेपकांड: खुलासे के बाद से आश्रम की ब्रह्मकुमारी महिला लापता!

2019-06-27 450 Dailymotion

agra brahma kumari missing after ashram manager arrested


आगरा। ब्रह्मकुमारी आश्रम में रह रही ब्रह्मकुमारी बहन से रेप करने वाले आश्रम संचालक को भले ही पुलिस ने जेल भेज कर कार्रवाई पूरी कर ली है, लेकिन अगर स्थानीय लोगों की मानें तो वहां रहने वाली अन्य ब्रह्मकुमारी बहनों का कोई अता पता नहीं है। घटना का जब से खुलासा हुआ है तब से वहां रह रही दूसरी ब्रह्मकुमारी महिला गायब हैं। पुलिस को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि वो महिला आखिर कहां हैं। हालांकि, संस्था के उच्च अधिकारियों से कोई बात करने और वहां मौजूद अन्य आश्रमों पर जांच और कार्रवाई के नाम पर पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है।