Surprise Me!

पूर्व फौजी के बेटे ने पाक को भेजी संवेदनशील तस्वीरें, गिरफ्तार

2019-09-20 1 Dailymotion

son of former army man arrested for spying for pakistan

गुरदासपुर। आर्मी की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को देने के मामले में इंटेलिजेंस विंग ने विपन सिंह नाम के नोजवान को गिरफ्तार किया है जिसका पिता मलकीत सिंह एक पूर्व फौजी है। विपन सिंह गुरदासपुर के आर्मी तिबड़ी कैंट में हैंडलूम का काम करता था जो पिछले एक साल से पाकिस्तान में बैठे लोगों के संपर्क में था और आर्मी की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजता था। विपन सिंह अभी तक आर्मी कैंट की तस्वीर और करतारपुर कॉरिडोर की तस्वीरें वाट्सएप के जरिए पाकिस्तान को भेज चुका है और 80 हजार रुपये ले चुका है जिसकी आर्मी इंटेलिजेंस ने 3 दिन तक पूछताछ की और अब पुलिस के हवाले कर दिया गया है।