Surprise Me!

सलमान खान को सैफ ने किया अनदेखा

2019-09-20 0 Dailymotion

सैफ अली खान के मुकाबले सलमान खान न केवल सीनियर हैं बल्कि बड़े स्टार भी हैं। ये बात जानते हुए भी छोटे नवाब ने सलमान की एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उपेक्षा कर दी जिससे उपस्थित लोग चौंक गए। सूत्रों के मुताबिक पुरस्कार समारोह के दौरान सैफ अली मीडिया से बातें कर रहे थे। उसी दौरान वहां सलमान पहुंचे। सैफ ने सलमान को देख लिया। वे तुरंत वहां से रवाना हुए और सलमान के बिलकुल नजदीक से गुजरे। उन्होंने सलमान की पूरी तरह अनदेखी की। सलमान को लगा कि सैफ उनसे बात करेंगे परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सैफ, सलमान के पास से ऐसे निकले मानो उन्हें जानते भी नहीं हो। सलमान ने भी सैफ को कोई तवज्जो नहीं दी। गौरतलब है कि सैफ की पत्नी करीना के सलमान बेहद अच्छे दोस्त हैं।