Surprise Me!

Hyderabad case:कैसे रुकेंगी इस तरह की घटनाएं, बता रहे हैं मनोचिकित्सक

2019-12-03 14 Dailymotion

मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी से रेप की बढ़ती घटनाओं पर वेबदुनिया की बातचीत l रेपिस्ट पैदा करने वाले समाज को बदलना होगा-डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी
कहा- रेप की सोच पर ही चोट करने से रुकेंगे अपराध l स्कूलों में सेक्स एजुकेशन हो अनिवार्य, दुष्कर्म के अपराधों पर बने कड़ा कानून l पोर्न साइट पर नकेल कसने के लिए बने सख्त कानून l

हैदराबाद। हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी की घटना से देशभर में गुस्सा है। सड़क से लेकर संसद तक आरोपियों को इस दरिंदगी की खौफनाक सजा देने की मांग की जा रही है। इस बीच पीड़िता के परिवार न्यूज चैनल आज तक से अपने दर्द को बयां किया।

पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी काफी होनहार थी। वह 14 घंटे तक पढ़ाई करती थी। वह पीजी करना चाहती थी। 2-3 महीने में उसकी शादी की योजना थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वहशी दरिंदे उनकी बेटी के सपनों को आग के हवाले कर देंगे। पिता ने कहा कि बेटी की चाहत को पूरा करना हमारा फर्ज था।