Surprise Me!

84 साल की विद्या देवी को 53 बरस बाद सुप्रीम कोर्ट से न्याय, भूमि के दावे के साथ ही 10 लाख मुआवजा

2020-02-01 8 Dailymotion

84-years-old-woman-get-justice-from-supreme-court-after-53-years

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नादौन के गांव जलाड़ी के पूर्व सैनिक स्व. रघुवीर सिंह की पत्नी 84 वर्षीय विद्या देवी को राज्य सरकार की गलती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। करीब 53 साल तक कोर्ट के चक्कर काटती रही विद्या देवी का 3.34 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा वैध करार दिया गया है। साथ ही विद्या के लिए दस लाख रुपए का मुआवजा देने का भी सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है।