Surprise Me!

लगातार बढ़ने के बाद आज धड़ाम हुआ सोना, चांदी भी टूटी, जानिए 10 ग्राम सोने का आज का भाव

2020-04-09 484 Dailymotion

gold-price-down-after-1-week-silver-rate-also-decrease-know-todays-10-gram-gold-rate

नई दिल्ली। सोने की कीमत में लगातार तेजी के बाद कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर बुधवार को सोना 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले सुबह 9.30 बजे के एमसीएक्स पर सोने का जून वायदा भाव 0.80 फीसदी लुढ़ककर 44,790 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं लॉकडाउन की वजह से दिल्ली का सर्राफा बाजार बंद है। वहीं बुधवार को बुलियन बाजार में सोने का हाजिर भाव गिरावट के साथ खुला और यह गिरावट जारी रही। बुधवार को सोना 20 रुपए गिरकर 44860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।