Surprise Me!

मशहूर Bollywood अभिनेता Rishi kapoor का निधन

2020-04-30 8 Dailymotion

मेरा नाम जोकर की असफलता ने निर्देशक राज कपूर को झकझोर दिया था। उनकी काबिलियत पर सवाल खड़े कर दिए गए। आर्थिक संकट खड़ा हो गया। ऐसे मुश्किल हालात में राज कपूर टूटे नहीं और उन्होंने एक ऐसी सफल फिल्म बनाने का निश्चय किया जो उनके संकट दूर कर दे। अपने बेटे ऋषि कपूर को लेकर उन्होंने एक टीनएज लव स्टोरी बनाने का फैसला लिया। इस तरह से बॉबी से ऋषि कपूर का बतौर नायक सफर शुरू हुआ।

बॉबी एक 'कल्ट' फिल्म है जिसका असर 47 वर्षों बाद भी आज की फिल्मों में भी नजर आता है। बॉबी जैसी फिल्म बॉलीवुड में पहले कभी नहीं आई थी। युवा कलाकारों की ताजगी ऐसी कभी दिखाई नहीं दी थी। बॉबी को लोगों ने हाथोंहाथ लिया और राज कपूर तमाम संकट से मुक्त हो गए। बॉलीवुड को एक नया हीरो ऋषि कपूर मिल गया।

वह समय कुछ ऐसा था जब हिंदी फिल्मों की कहानियों और प्रस्तुतिकरण मे बदलाव की आंधी चल रही थी। रोमांटिक फिल्मों की बजाय एक्शन फिल्में पसंद की जाने लगी थी। राजेश खन्ना रोमांटिक हीरो थे और अमिताभ बच्चन की एक्शन फिल्मों के आगे उनके पैर उखड़ने लगे थे।