Surprise Me!

VIDEO: समुद्र के निकट शहर में आसमान से गिरी बिजली ने खाक कर डाला पेड़, कैमरे में कैद हुआ दृश्य

2020-06-03 2 Dailymotion

watch-video-lightning-strikes-on-coconut-tree-as-heavy-rain-lashes-bhavnagar

भावनगर। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग के दरम्यान गुजरात के कई जिलों में धुंआधार बारिश हुई। आसमान में बिजली कड़की और तेज आंधी से काफी नुकसान भी हुआ। भावनगर, पोरबंदर एवं अन्य समुद्री तटीय क्षेत्रों में मेघ बरसे। भावनगर के पलिताना शहर में ओम एवेन्यू अपार्टमेंट के पास एक घर में स्थित नारियल के पेड़ पर प्राकृतिक बिजली लपकी। पलक झपकते ही पेड़ में आग लग गई और उसका उूपरी हिस्सा खाक हो गया। गनीमत रही कि, इस दौरान कोई इंसान हताहत नहीं हुआ।