Surprise Me!

गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने ​के लिए पति ने 1176 KM तक चलाई स्कूटी, 4 राज्यों से गुजरे

2020-09-03 744 Dailymotion

ग्वालियर। पिछले दिनों मध्य प्रदेश के धार जिले से एक तस्वीर सामने आई कि बेटे को दसवीं की परीक्षा दिलाने के लिए पिता रात भर साइकिल चलाता रहा। 105 किलोमीटर का सफर तय करके वह बेटे के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचा। कुछ इसी तरह का एक और मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है। इसमें एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए 1176 किलोमीटर का सफर स्कूटी से तय कर डाला।