Surprise Me!

प्रतापगढ़: पुलिस ने घर में घुसकर डंडे से की महिला की पिटाई, वीडियो वायरल

2020-10-19 22,502 Dailymotion

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भागीपुर में जमीन का विवाद थाने पहुंचने पर पुलिस मौके पर गई। वहां उसने एक महिला को उसके घर में घुसकर पीटा। पुलिस द्वारा महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आनन-फानन में सीओ द्वारा जांच के आधार पर एसपी अनुराग आर्य ने उप निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने बताया कि मौके पर महिला गुड्डन ने महिला सिपाही से मारपीट की। इस दौरान वहां रहे उप निरीक्षक की भूमिका सही नहीं मिली। उन्होंने हमलावर महिला के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं कराया, इसलिए उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच एएसपी पूर्वी को सौंपी गई है।