Surprise Me!

मजार के पास सेक्स रैकेट चलाता था काला बाबा, बच्चे न होने का करता था इलाज, गिरफ्तार

2020-10-22 299 Dailymotion

ठाकुरगंज के रईस मंजिल के पास मजार पर बैठने वाला बाबा महिलाओं से अश्लील हरकतें करता था। महिलाओं की बीमारी ठीक करने और भूत-प्रेत उतारने का झांसा देकर झाड़फूंक के नाम पर उनके साथ छेड़छाड़ करता था। बुधवार रात को ठाकुरगंज पुलिस ने काला बाबा उर्फ निसार हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी बाबा के एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। एसीपी चौक आइपी सिंह ने बताया कि आरोपित काला बाबा के खिलाफ महिलाओं से अश्लील हरकत व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज हुसैनाबाद के रईस मंजिल के पास स्थित जामा मजार के पास लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। सोशल मीडिया पर वीडियो व खबर वायरल हुई तो स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मजार में बैठने वाले बाबा को गिरफ्तार किया। स्थानीय व्यक्ति ने नासिर काला को महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए मजार के अंदर पकड़ा था जिसके बाद उसने यह सूचना पुलिस और अन्य लोगों को दी थी। डीसीपी वेस्ट डीके पांडे के दिशा निर्देश पर एसीपी चौक आईपी सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तारी की गई।