Surprise Me!

लखना मंदिर पर स्नान करने आया युवक तालाब में डूबा

2020-10-24 168 Dailymotion

इटावा जनपद लखना में स्थित कालका देवी मंदिर पर आज औरैया जनपद से एक युवक मंदिर पर दर्शन करने आया था। दर्शन करने के दौरान स्नान करने के लिए तालाब में गया। लेकिन अनियंत्रित होकर वे तालाब में फिसल गया। जिसकी वजह से वह युवक तालाब के अंदर ही गुम हो गया। जिसकी सूचना पर मौके पर थाना पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची और युवक कि सब को ढूंढने में लगी है।