Surprise Me!

उत्तराखंड सियासी संकट: त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर हो गया बड़ा फैसला II बस औपचारिक एलान का इंतजार !

2021-03-09 1 Dailymotion

उत्तराखंड में सियासी हड़कंप तेज !
कभी भी हट सकते हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत !
प्रदेश की सियासत में हलचल तेज !
कौन बनेगा उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री ?

उत्तराखंड में सियासी अस्थिरता का आलाम लगातार बरकरार है…त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी जाने के पूरे आसार दिख रहे हैं और उनको आलाकमान की तरफ से इसके संकेत भी दे दिए गए हैं…अब इंतजार बस औपचारिक एलान का हो रहा है…देखना ये हैं कि आखिर कब तक त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी कुर्सी को बचाकर रख पाते हैं…आने वाले किसी भी वक्त त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी कुर्सी छोड़ सकते हैं…ऐसे में सवाल इस बात का है कि अगला सीएम कौन बनेगा….अनिल बलूनी, रमेश पोखरिया निशंक, अजय भट्ट, धन सिंह रावत या फिर सतपाल महाराज…इन नामों में से किसी एक का नाम सीएम के तौर पर फाइनल किया जाएगा…