Surprise Me!

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को शिवसेना सही ठहराया, बोले राउत- NTF को करनी होगी कड़ी मेहनत

2021-05-12 1 Dailymotion

इस कोरोना काल में देश सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की समस्या जुझ रहा है.... इनमें सबसे उपर महाराष्ट्र है.... ऑक्सीजन को लेकर राज्य सरकारे सुप्रीम कोर्ट गई थी.... सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए.... एक टीम गठित की है.... इस टीम में 12 सदस्य हैं.... कोर्ट इस टीम को यानी नेशनल टास्क फोर्स यानी एनटीएफ को निर्देश दिया था.... अब इस पर शिवसेना ने अपना रुख साफ किया है....सुनिये शिवसेना नेता ने क्या कुछ कहा है।