जगन्नाथ यात्रा के मौके पर सोमवार को श्रीबांकेबिहारी ने स्वर्ण रजत रथ पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। फूलों से सजे स्वर्ण रजत रथ पर विराजित ठाकुरजी की आभा देखते ही बन रही थी। इस दौरान फूलों से उठती विशेष इत्र की सुगंध से संपूर्ण मंदिर परिसर महकता रहा। सोमवार को देशभर में भगवान जगन्नाथ की जय-जयकार हो रही है।