अमेरिका के पक्षी ग्रेटर रिया यानी नंदू ने उत्तर पूर्वी जर्मनी को अपना नया आवास बना लिया है. कभी दो-चार नंदू आए थे और अब उनकी तादाद सैकड़ों में हो गई है. हालत यह है कि इलाके के किसानों के लिए नंदू आफत बन गया है.#OIDW