Surprise Me!

अकाली दल के अलग लड़ने से क्या भाजपा को होगा नुकसान, दिग्गज नेता हरजीत ग्रेवाल ने दिया जवाब

2021-08-05 547 Dailymotion

चंडीगढ़, अगस्त 05, 2021। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कृषि क़ानून पर बयान देते हुए कहा था कि पंजाब में ये तीन काले क़ानून को पारित करने नहीं दिया जाएगा। इसी बाबत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने सिद्धू पर निशाना साधा है। वन इंडिया हिन्दी से बात करते हुए उन्होंने कहा की सिद्धू जी कोई ज्योतिषि होंगे जो ऐसी बातें बोलते हैं। सिद्धू की बातों का कोई औचित्य नहीं है। वह हर नेता के लिए एक ही बयान देते हैं। उनके जुमले सोनिया जी, गुरूनानक देव, नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओँ के लिए इस्तेमाल करते हैं।