चंडीगढ़, अगस्त 10, 2021। पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में धूम मची हुई। नेताओं का एक दूसरे पर वार पलटवार जारी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के विधायक जय कृष्ण सिंह रूड़ी ने वन इंडिया हिंदी से ख़ास बात-चीत की। उन्होंने बताया कि किस तरह से आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टियों से अलग हट कर चुनावी मैदान में अपनी पैठ जमाएगी। विधायक जय कृष्ण सिंह रूड़ी ने कहा कि सन 1947 में हमारा देश आज़ाद हुआ उसके बाद हर 5 साल में चुनाव होते आ रहे हैं। पंजाब में कभी शिरोमणि अकाली दल की सरकार तो कभी कांग्रेस की सरकार बनती आ रही है। उन्होंने कहा कि जो पंजाब पूरे देश को अनाज मुहैय्या कराता था आज उसी पंजाब के उपर लगभग तीन लाख करोड़ क़र्ज़ हो चुका है।