Surprise Me!

T20 वर्ल्डकप में दिख सकते हैं नए खिलाड़ी, जानिए WTC में बाकी teams की रैंकिंग।

2021-08-25 1 Dailymotion

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में भारत का काम पहले नंबर पर आ गया है। इंडिया vs इंग्लैंड सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है , इसी का फायदा भारत को रैंकिंग में मिला। वर्ल्ड रेस्ट चैंपियनशिप के रूल्स के हिसाब से एक मैच जीतने पर टीम को 12 पॉइंट्स मिलते हैं। गेम टाइ होने पर दोनों टीम्स को 6-6 पॉइंट्स दिए जाते हैं। और मैच ड्रा होने पर दोनो टीम्स को 4-4 पॉइंट्स मिलते हैं।