Surprise Me!

मन हो जाए धार्मिक या फिर करनी हो मस्ती, इस जगह पर घूमने जाएं

2021-11-01 2 Dailymotion

जब घूमने की बात हो तो परिवार में खुशी का माहौल बन जाता है लेकिन कहां जाएं, इस बात पर अक्सर बहस होती रहती है. एक ओर दादा-दादी किसी धार्मिक स्थल पर या तीर्थस्थल पर जाने की बात करते हैं, वहीं, बच्चे मस्ती करने की बात करते हैं. ऐसे में मां-बाप बीच में फंस जाते हैं कि किसकी बात मानें. अगर आप भी ऐसी स्थिति में फंसें हैं तो हम आपके लिए लाए हैं समाधान. हम बताने जा रहे हैं ऐसी जगह जो धार्मिक भी है और मस्ती वाली भी. ये स्थान है उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश.