Surprise Me!

मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका, 12 विधायकों ने थामा TMC का दामन। Top News

2021-11-25 33 Dailymotion

पंजाब कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पत्नी परनीत कौर (Preneet Kaur) को नोटिस भेजा है। कौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने का आरोप लगाया गया है। राज्य कांग्रेस ने इसपर सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) ने बुधवार को कहा कि मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक पार्टी में शामिल हो गए हैं। इन 12 विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा (Mukul Sangma) भी शामिल हैं। विधानसभा में विपक्ष के नेता संगमा कथित तौर पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाखुश चल रहे थेइस बीच कांग्रेस विधायक एच एम शांगप्लियांग (H.M Shangplian) ने राज्य में पार्टी के 12 विधायकों के TMC में शामिल होने की बात कही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में BSF के अधिकार क्षेत्र में विस्तार के मुद्दे को उठाते हुए इसे वापस लेने की मांग की। TMC की मुखिया ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि किसी भी सूरत में देश के संघीय ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए।