Surprise Me!

वीडियो: वृंदावन के रंगजी मंदिर में दूल्हा बने भगवान रंगनाथ, गोदाम्मा जी के साथ रचाया विवाह

2022-01-15 13 Dailymotion

वृंदावन के प्रसिद्ध श्री रंगनाथ मंदिर में धानुर्मास महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को भगवान रंगनाथ और मां गोदाम्मा का विवाहोत्सव वैदिक परंपरानुसार आयोजित किया गया। इस दौरान दक्षिण भारतीय वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ पूरा मंदिर परिसर गोदा रंगमन्नार भगवान की जयकार से गुंजायमान रहा। तीर्थनगरी के विशालतम श्री रंगनाथ मंदिर में अनवरत जारी मंगल उत्सवों की श्रृंखला में पौष माह में मनाए जाने वाले धानुर्मास महोत्सव का वैष्णव परंपरा में विशेष महत्व माना गया है।