एंकर : कुत्ते को सैर कराने के लिए पूरा स्टेडियम खाली कराने वाले आईएएस अधिकारी की आलोचनाओं के बीच कई ऐसी महिला आईएएस अधिकारी की तस्वीरें सामने आई हैं जो अपने अंदाज में लोगों का दिल जीत रहे हैं... कोई बाढ़ में कूद कर लोगों की जान बचा रहा है तो कोई कोई अपना जान का बाजी लगा रहा है... लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर इनकी तारीफ हो रही है... तो आइये आपको ऐसे ही कुछ IAS अधिकारियों से मिलवाते हैं जो हो सकता है आपको दिल भी चुरा लें....