पूरा हिंदुस्तान देश में लगी आग का गवाह बना हुआ है। सेना की नई भर्ती योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारी संपत्ति की बर्बादी का तांडव दिखाया जा रहा है। विरोध करने का हक देश के हर नागरिक के पास है लेकिन विरोध की आड़ में देश को नुकसान पहुंचाने का हक किसी के पास नहीं है। आपको लगता है कि ये योजना आपके हितों के खिलाफ है तो प्रदर्शन करिए.. सरकार से सवाल पूछिए.. आपके सवालों को हम सत्ता के कानों तक पहुंचाने में मदद भी करेंगे लेकिन याद रखिए जुबान पर भारत माता की जय के नारों को लेकर देश को सुलगाने से आपका अपराध कम नहीं होगा।