Surprise Me!

GWALIOR: 57 साल में पहली बार किस कांग्रेसी मेयर ने गोपाल जी का किया पूजन, देखें वीडियो

2022-08-19 19 Dailymotion

Gwalior. आज जन्माष्टमी(Janmashtami) है...ऐसे में ग्वालियर(Gwalior) के गोपाल मंदिर(Gopal Mandir) की बात न हो...ऐसा कैसे हो सकता है...यह जन्माष्टमी(Janmashtami) इसलिए भी खास है..क्योंकि 57 साल में पहली बार किसी कांग्रेसी मेयर ने गोपाल जी की सबसे पहले पूजा की है...गोपाल जी के शृंगार के लिए सिंधिया राजवंश के दिए हुए बेश्कीमती गहनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैंक से मंदिर तक लाया गया...जहां महापौर शोभा सिकरवार(Mayor Shobha Sikarwar) सभापति मनोज तोमर नेता प्रतिपक्ष हरिपाल और निगमायुक्त किशोर कन्याल की मौजूदगी में भगवान के आभूषणों की गिनती हुई..उसके बाद बाद गोपालजी का शृंगार किया गया...सबसे पहले पूजन मेयर शोभा सिकरवार ने किया...इसके बाद भगवान के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए...
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #GwaliorNews #GopalMandir #Janmashtami #ScindiaDynasty #MayorShobhaSikarwar #Chairman #MunicipalCommissioner #CCTV #VideoViral