डिस्क्रिप्शन: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के निवासी भावेश ने फिलीपींस की जेझल से शादी करके यह साबित कर दिया है, कि प्यार के आगे हजारों मिलों दूरियां पार की दूरियां भी छोटी पड़ जाती है। भावेश ने जेझल से 5 साल प्यार करने के बाद अब शादी रचाई है, दोनों राजनांदगांव में पूरे रीति-रिवाज निभाते हुए सात फेरे लिए।