Surprise Me!

फीमेल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन, कांग्रेस को आपत्ति... गंगाजल से धोया आयोजन स्थल

2023-03-06 53 Dailymotion

वीओ- रतलाम में हुई नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है... दरअसल चैम्पियनशिप के मंच पर हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई थी... महिला बॉडी बिल्डर ने मूर्ति के सामने कॉस्ट्यूम और सैंडल पहनकर प्रदर्शन किया था...इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता धान मंडी इलाके में इकट्ठा हुए और हनुमान चालीसा का पाठ किया...कांग्रेस ने कार्यक्रम स्थल विधायक सभागृह को गंगाजल से धोया...कांग्रेस के इस प्रर्दशन को बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी का भी साथ मिला... कोठारी न सिर्फ हनुमान चालीसा का पाठ किया... बल्कि इस घटना पर विरोध भी दर्ज कराया....