अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) आज देर रात 2023 की आखिरी पॉलिसी का ऐलान करेगा. अनुमान तो यही है कि ब्याज दरों (interest rate) में कोई बदलाव नहीं होने वाला, लेकिन नजर होगी फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Fed Chairman Jerome Powell) की कमेंट्री पर जो रेट कट (rate cut) का रास्ता तय करेगी.