Surprise Me!

साफ नजर आ रही झील, शेष जलकुंभी का खात्मा करने में जुटा निगम

2024-06-02 6,545 Dailymotion

अजमेर. करीब तीन माह से करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद झील से जलकुंभी का लगभग खात्मा हो गया है। दो दिन से आनासागर झील का पानी हिलोरें लेता नजर आने लगा है। झील के अधिकांश भाग से जलकुंभी साफ कर दी गई है। पुष्कर रोड, जी मॉल के पीछे व विश्राम स्थली से सटे कुछ भाग में मामूली जलकुंभी बची है। जिसे रविवार को निकालने का कार्य जारी रहा। इसे मानवीय श्रम के साथ पोकलेन मशीन, जेसीबी से हटाया जा रहा है। निगम प्रशासन का दावा इसी सप्ताह झील को जलकुंभी मुक्त करने का है। तीन टीमें कर रहीं काम अधिशाषी अभियंता मनोहर सोनगरा ने बताया कि निगम की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जी-माल के पीछे भवाल माता मंदिर के आसपास तीन टीमों को लगाया गया है। जो मशीनों के साथ सफाई कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त रामप्रसाद घाट बारादरी एवं टापू के आसपास वाटर हार्वेस्टर से सफाई की जा रही है। निगम की एक अन्य टीम मित्तल हॉस्पिटल के सामने लेक फ्रंट के पास भी लगाई गई है।