Surprise Me!

Ground Report:वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का गोरखपुर में हो रहा विरोध,क्यों बताया जा इसे गैरकानूनी कानूनी?

2024-08-06 311 Dailymotion

Waqf Board Amendment Bill News Gorakhpur Uttar Pradesh: केंद्र सरकार इसी हफ्ते संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित कर सकती है। यह बिल सबसे पहले राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस बिल के पास होते ही वक्फ बोर्ड की शक्तियां कम हो जाएंगी और महिलाओं को शामिल करना अनिवार्य हो जायेगा। इस बिल पर वन इंडिया हिंदी रियोर्टर पुनीत श्रीवास्तव ने गोरखपुर के कुछ लोगों से बातचीत की सीएम सिटी में रहने वाले इन लोगों ने इसका पूरा विरोध किया है।