Surprise Me!

गणेश चतुर्थी के लिए सजा दिल्ली में गणपति मूर्ति का बाजार, बप्पा के स्वागत को लेकर बाजारों में भारी रौनक

2024-09-04 120 Dailymotion

Ganesh Chaturthi 2024 : 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी को लेकर राजधानी दिल्ली में बाजार सजने लगे हैं. खास तौर पर गणपति प्रतिमा की डिमांड देखते ही बन रही है. जहां लोगों ने कई दिन पहले से मूर्तियों का आर्डर कर रखा है वहीं मूर्तिकारों ने भी कई महीने पहले से मूर्ति बनाने के काम में जुटे है. आइए आपको ले चलते हैं दिल्ली के गणेश प्रतिमा के बड़े बाज़ारों में शुमार रामपुरा बाजार में.