Surprise Me!

Sunny Leone के साथ Prabhu Deva का 16 सेकंड का किसिंग वीडियो वायरल

2024-09-17 4,132 Dailymotion

Sunny Leone-Prabhu Deva Viral Video: सनी लियोन और प्रभुदेवा की धमाकेदार सांग वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 16 सेकंड के किसिंग वायरल वीडियो में डांसिंग स्टार प्रभुदेवा अपनी को-स्टार सनी लियोन को “कीस” करते हुए दिखाई दे रहे हैं।



बता दें यह वीडियो नए गाने 'पेट्टा रैप' (Petta Rap Teaser Release) के टीजर का है। दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री और एनर्जेटिक डांस मूव्स देख फैंस उतावले हो रहे हैं। यह धमाकेदार गाना 27 सितंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने वाला है। सनी लियोन और प्रभुदेवा के फैंस बेसब्री से इस गाने के फुल वर्जन का इंतजार कर रहे हैं।