बिहार: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जेडीयू पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार निष्प्रभावी है। हम सब देख रहे हैं कि उनकी क्या स्थिति है। हमारा मकसद बिहार को आगे बढ़ाना है। लेकिन डबल इंजन सरकार से बिहार को क्या मिला? पिछले दस सालों में लोगों ने सबसे ज़्यादा मुश्किलें झेली हैं। बिहार ने उनको अपनाया लेकिन बदले में बिहार को सिर्फ सौतेलापन और छल मिला है।
#bihar #biharpolitics #rjd #jdu #nitishkumar #laluyadav #tejashwiyadav #bjp #doubleengine #ians