Surprise Me!

Gumla में PM Modi ने कहा, ‘झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए बीजेपी सरकार चाहिए’

2024-11-10 1 Dailymotion

गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में बोकारो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि मैं यहां देख रहा हूं, यहां हर तरफ पूरे झारखंड के हर कोने में माताएं हों, बहनें हों, नौजवान हों, किसान हों, मजदूर हों, गांव से हों, शहर से हों, एक ही आवाज है रोटी बेटी और माटी की पुकार...झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए यहां भाजपा सरकार चाहिए।


#PMNarendraModi #pmmodispeech #jharkhandassemblyelection #gumla #jharkhand #modielectionrally