Surprise Me!

Gaya के युवा किसान ने अनोखी तकनीक से घर की छत पर उगाए मशरूम

2024-11-18 2 Dailymotion

गया: गया के बीथो गांव के युवा किसान शक्ति कुमार ने वेस्ट टू वेल्थ का शानदार प्रयोग किया है। वो मशरूम उगाने वाले कंपोस्ट बैग में जैविक सब्जी उगा रहे हैं। दरअसल शक्ति पिछले कई वर्षों से अपने घर में ही मशरूम उगा रहे हैं। इससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी होती है। मशरूम कल्टिवेशन के बाद कंपोस्ट बैग बेकार हो जाता था। उसे खेतों में फेंक दिया जाता था। शक्ति ने नया कॉन्सेप्ट इजाद किया। उन्होंने प्रयोग के तौर पर बेकार हुए कंपोस्ट बैग में सब्जी का बीज बोया तो उन्हें सफलता मिली। अब वो अपनी पूरी छत पर बेकार हुए मशरूम बैग में सब्जी उगा रहे हैं। करेला, खीरा समेत कई अन्य सब्जियां भी उगा रहे हैं। युवा किसान शक्ति बताते हैं कि वर्ष 2018 से वे मशरूम उत्पादन कर रहे हैं। जिससे उनको अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। स्थानीय मार्केट में ही मशरूम बिक जाता है। वहीं गया के मशहूर मशरूम उत्पादक और हजारों किसानों के प्रेरणास्रोत राजेश कुमार बताते हैं कि इस युवा किसान का यह कॉन्सेप्ट काबिले तारीफ है। अभी ये चार महीने से अपनी छत पर सब्जी उगा रहा है। जिससे इसके घर का टेम्परेचर भी मेंटेन रहता है।

#mushroomcultivation #youngfarmer #compostbag #gaya #biharnews