Surprise Me!

VIDEO पंचमसाली समाज के आरक्षण संघर्ष को भाजपा का पूरा समर्थन : बीवाई विजयेंद्र

2024-12-09 66 Dailymotion

बेंगलूरु. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि पंचमसाली समाज के आरक्षण संघर्ष को भाजपा पूरा समर्थन देगी। उन्‍होंने कहा कि 2ए के लिए संघर्ष इसलिए संभव है क्योंकि बीएस येडियूरप्पा ने मुख्यमंत्री रहते समुदाय को 3बी आरक्षण दिया था। जब भाजपा थी तो संघर्ष करने में कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन कांग्रेस सरकार लगातार संघर्ष को दबाने का काम कर रही है।