🙏नैनीताल में इस साल का पहला हिमपात हुआ। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चोटियां बर्फबारी की वजह से चांदी की तरह चमकती नजर आईं। 🙏
नैनीताल में बर्फ़बारी का मौसम दिसंबर से जनवरी का होता है. इस दौरान तापमान 1.1 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. नैनीताल में बर्फ़बारी के दौरान, नयनापीक, किलबरी, और छाया वाले इलाकों में बर्फ़ की चादर बिछ जाती है.
नैनीताल में बर्फ़बारी के बारे में ज़रूरी बातें:
नैनीताल में बर्फ़बारी का अनुभव करने के लिए दिसंबर से जनवरी सबसे अच्छा समय है.
नैनीताल में बर्फ़बारी के दौरान, नयनापीक, किलबरी, और छाया वाले इलाकों में बर्फ़ की चादर बिछ जाती है.
नैनीताल में बर्फ़बारी के दौरान, स्नो व्यू पॉइंट तक केबल कार से जाया जा सकता है.
नैनीताल में बर्फ़बारी के दौरान, नयनापीक की चोटी की तरफ़ जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह से बर्फ़ की चादर से ढक जाता है.
#नैनीताल #weatherupdate #snowfall