Surprise Me!

सचिन पायलट ने कसा तंज: खुद बार-बार चुनाव लड़ भोग रहे सत्ता का सुख और फौज की नौकरी को चार साल कर दिया

2025-03-17 15,434 Dailymotion

निसूरा.(करौली).तिघरिया गांव के मोडान के पुरा में सोमवार को शहीद कुलदीप ङ्क्षसह गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया। शहीद को सम्मान देने के लिए अपार जनसमूह उमड़ा। जब तक सूरज चांद रहेगा कुलदीप तेरा नाम रहेगा जैसे नारों के बीच शहीद को याद किया गया। पायलट एवं अतिथियों ने कुलदीप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।